बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है। बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बोलेरो कैंपर पिकअप और एक बाइक बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बोलेरो कैंपर चोरी का मामला सुलझा
पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर को एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से बोलेरो कैंपर पिकअप चोरी हो गई है। मामला दर्ज होने के बाद बज्जू पुलिस टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी व स्थानीय सूचनाओं के आधार पर वाहन को ट्रेस किया।
जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की गई बोलेरो कैंपर को आगे बेच दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन खरीदने वाले नरपत और प्रेमसिंह को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर चोरी की बोलेरो कैंपर भी बरामद कर ली गई है।
बाइक चोरी के आरोपी को भी दबोचा
दूसरा मामला 24 अगस्त का है, जिसमें परिवादी ने शिकायत दी थी कि मांगीलाल नामक व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। बज्जू पुलिस ने इस मामले में भी जांच करते हुए आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही से चोरी की बाइक बरामद कर ली है।
- Advertisement -
आगे की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके तार किसी अन्य चोरी की वारदात से तो नहीं जुड़े हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के बाद बज्जू क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में संतोष देखा जा रहा है, वहीं चोरी करने वालों के लिए यह साफ संदेश है कि कानून से बचना आसान नहीं होगा।

