बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के लाखनसर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना 10 दिसंबर की दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।
मृतक के भाई मेघाराम पुत्र टीकूराम नायक ने बताया कि खेत की सीमाबंदी से उनकी गाड़ी टकरा गई, जिससे उनका भाई गिर गया और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि खेतों और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चलाते समय सावधानी बरती जाए और सीमाबंदी जैसी जगहों पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि ऐसे दुखद हादसे दोबारा न हों।

