बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में मारपीट और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
27 दिसंबर की बताई गई घटना
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मीनारायणसर निवासी भीयाराम पुत्र चोखाराम ने लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि घटना 27 दिसंबर को कांकड़वाला इलाके में हुई, जहां कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की।
कई लोगों पर लगाए आरोप
परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में कालूराम, सुनील, बुधराम, विष्णु, बजरंग और अमित पर आरोप लगाए हैं। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि जाति को निशाना बनाते हुए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
पुलिस ने शुरू की जांच
लूणकरणसर थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -

