बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में हाल ही में हुए विवाद ने जब तूल पकड़ा और मामला थाने तक पहुंचा, तो अब शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
मारपीट के मामले में निलंबन
जारी आदेशों के अनुसार, शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के साथ मारपीट के आरोपों में घिरे सहायक प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ रिणवा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के साथ ही उन्हें श्रीगंगानगर मुख्यालय भेजा गया है।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को किया गया एपीओ
वहीं, इस पूरे प्रकरण में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नवरतन जोशी को भी प्रशासनिक पद से हटाते हुए एपीओ कर दिया गया है। उन्हें चूरू मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
24 दिसंबर को हुआ था विवाद
यह कार्रवाई 24 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय परिसर में हुए विवाद के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारियों के बीच पहले आरोप-प्रत्यारोप हुए और बाद में मामला झगड़े तक पहुंच गया। नवरतन जोशी ने आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ रिणवा ने उनके साथ मारपीट की, जबकि रिणवा का कहना था कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और तथ्यहीन बातें लिखी गईं।
- Advertisement -
थाने तक पहुंचा मामला
घटना के बाद शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी स्टाफ ऑफिसर से मिले थे। इसके बाद नवरतन जोशी ने बीछवाल थाने में शिकायत दी, हालांकि उस समय मामला दर्ज नहीं किया गया था। अब विभागीय स्तर पर की गई इस कार्रवाई से साफ है कि शिक्षा विभाग ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है।

