बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। रोड़ा गांव में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक पांच घरों को निशाना बनाया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, लेकिन तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
ताले तोड़कर घरों में घुसे चोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में दाखिल हुए। उन्होंने कमल बागड़ी, रामचंद्र बिहानी, चेतन मेघवाल समेत अन्य ग्रामीणों के घरों के ताले तोड़े। इसके बाद अलमारियां और संदूक खंगालकर नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान का सही आंकलन अभी किया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि रोड़ा गांव में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके चोरों के हौसले कम नहीं हुए। लगातार हो रही वारदातों से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, गश्त पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है, साथ ही संदिग्धों की तलाश भी जारी है। एक ही रात में पांच घरों में चोरी होने के बाद ग्रामीणों में पुलिस गश्त को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि रात में नियमित गश्त होती, तो शायद इतनी बड़ी वारदात को रोका जा सकता था।
- Advertisement -

