प्लेटफॉर्म के पास मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
बीकानेर शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के लालगढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। सुबह के समय शव दिखने के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और समाजसेवी
जानकारी मिलते ही मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवक भी मौके पर पहुंचे। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर से जुड़े सोएब और राजकुमार खडग़ावत एंबुलेंस लेकर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया।
मृतक की पहचान के प्रयास जारी
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। पहचान के लिए एक अहम संकेत यह है कि मृतक के दाहिने हाथ पर ‘बलबीर’ नाम का टैटू बना हुआ है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों और रेलवे परिसर में लगे कैमरों की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि व्यक्ति वहां कैसे पहुंचा। साथ ही, लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है।
- Advertisement -

