नागौर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नागौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मेड़ता रोड थाना पुलिस ने ऑपरेशन नीलकंठ के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 21 लाख रुपये मूल्य की 101.12 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक वेन्यू कार भी जब्त की है।
यह कार्रवाई नागौर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में की गई। पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त के दौरान मेड़ता रोड थाना पुलिस को रेण कस्बा क्षेत्र में स्मैक तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान एक वेन्यू कार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें सवार दो युवकों के पास से स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आबिद (32) पुत्र मोहम्मद सुलेमान, निवासी तारकिशन जी की दरगाह और जयसिंह उर्फ राजेंद्र सिंह (31) पुत्र कल्याण सिंह, निवासी जैन मंदिर क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी मोहम्मद आबिद नागौर कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मेड़ता रोड थाना अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 21 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
- Advertisement -
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि ऑपरेशन नीलकंठ का मुख्य उद्देश्य जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त प्रहार करना और युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर स्मैक की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।

