बीकानेर। शहर में विद्युत तंत्र के रख-रखाव और आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते शनिवार 27 दिसंबर को बीकानेर के कई इलाकों में निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती जीएसएस, फीडर मेंटेनेंस और पेड़ों की छंटाई जैसे जरूरी कार्यों के कारण की जा रही है।
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक मेहता कूलर फैक्ट्री क्षेत्र, कीन कॉलेज एरिया, बालाजी मंदिर क्षेत्र, गढ़वाला रोड और नापासर चौराहा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भीनासर चार पोल क्षेत्र, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक और सुथारों का बास इलाके में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले अपने आवश्यक कार्य निपटा लें और असुविधा से बचने के लिए सहयोग करें। रख-रखाव कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी जाएगी।
इधर, बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) ने शनिवार को अपने सभी बिल संग्रहण केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। बीकेईएसएल प्रवक्ता ने बताया कि 27 दिसंबर को शहर के सभी कैश काउंटर सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।
- Advertisement -
उपभोक्ता इस दौरान किसी भी नजदीकी बिल संग्रहण केंद्र पर जाकर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। बीकेईएसएल का यह निर्णय उन उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा है, जो कार्यदिवसों में बिल जमा नहीं कर पाते हैं।

