झझू गांव की रोही में मिला संदिग्ध गुब्बारा
बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और संवेदनशील सूचना सामने आई है। कोलायत के झझू गांव की रोही में ग्रामीणों को हवाई जहाज के आकार का एक गुब्बारा मिला, जिस पर साफ तौर पर “पाकिस्तान” लिखा हुआ था। गुब्बारे को देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई और उन्होंने बिना देर किए इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन
ग्रामीणों की सूचना के बाद कोलायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस तरह का गुब्बारा क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखा गया है। चूंकि कोलायत इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित है, इसलिए मामले को गंभीर और संवेदनशील मानते हुए जांच की जा रही है।
सीमा क्षेत्र होने से बढ़ी जांच की गंभीरता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमा से सटे इलाकों में इस तरह की वस्तु मिलना सुरक्षा के लिहाज से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गुब्बारा कहां से आया, किस उद्देश्य से छोड़ा गया और इसके पीछे किसी तरह की साजिश तो नहीं, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में जिज्ञासा और दहशत का माहौल
गांव में इस घटना को लेकर लोगों के बीच जिज्ञासा के साथ-साथ हल्की दहशत भी देखी गई। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसा गुब्बारा पहली बार देखा है। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक ग्रामीणों ने स्वयं उससे दूरी बनाए रखी।
- Advertisement -
गुब्बारा जब्त कर जांच जारी
पुलिस द्वारा गुब्बारे को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। संबंधित एजेंसियों को भी सूचना दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

