पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय खेल आयोजन
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता–2025 का आयोजन 26 दिसंबर से किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खेल, आपसी सौहार्द और सामाजिक सहभागिता का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में पत्रकारों के भाग लेने की संभावना है।
26 दिसंबर को बैडमिंटन से होगा आगाज
बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की शुरुआत 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे करणी सिंह स्टेडियम में बैडमिंटन मुकाबलों से होगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता में केवल पत्रकारों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
27 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ से आगे द पावर प्ले स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट मुकाबलों में पत्रकारों की टीमें व्यापार मंडल, पुलिस, डॉक्टर्स और प्रशासन की टीमों से भिड़ेंगी।
किट वितरण और पुरस्कार समारोह
क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल किट और आवश्यक सामग्री 26 और 27 दिसंबर को ही वितरित की जाएगी। सह-खेल प्रभारी अनिल रावत ने बताया कि 28 दिसंबर को होटल वृंदावन में पुरस्कार वितरण समारोह और पारंपरिक पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- Advertisement -
प्रायोजन और अतिथि
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक लोटस डेयरी और सह-प्रायोजक बीकाजी ग्रुप रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन से जुड़ी अपेक्षाएं
बीकानेर प्रेस क्लब का उद्देश्य इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से पत्रकारों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम पत्रकारिता के साथ-साथ खेल भावना को भी मजबूती देगा।

