जयपुर में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल
राजस्थान सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के तबादलों को लेकर अहम आदेश जारी किए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में पांच आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि एक अधिकारी का पहले किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। इस फेरबदल को राज्य प्रशासन में संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
आनंदी का तबादला, सिद्धार्थ महाजन को मिली जेडीसी की जिम्मेदारी
आदेश के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में जोनल डेवलपमेंट कमिश्नर (जेडीसी) के पद पर कार्यरत आईएएस आनंदी का तबादला कर उन्हें रजिस्ट्रार, सहकारिता के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस सिद्धार्थ महाजन को जयपुर विकास प्राधिकरण का नया जेडीसी बनाया गया है। वे लंबे समय से पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
राकेश शर्मा और मंजू राजपाल को नई जिम्मेदारियां
जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा को स्थानांतरित कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पंचायती राज (कृषि) विभाग और राज्य बीज निगम लिमिटेड की शासन सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
बाबूलाल गोयल का स्थानांतरण
देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला कर उन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक हलकों में इस नियुक्ति को उनके अनुभव के अनुरूप माना जा रहा है।
- Advertisement -
IAS डॉ. ओम प्रकाश बैरवा का तबादला निरस्त
भजनलाल सरकार ने आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा के तबादले को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि 21 नवंबर को उन्हें कॉलेज शिक्षा आयुक्त के पद से हटाकर राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर में नियुक्त किया गया था। अब नए आदेश में उनका यह तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
IAS Transfer List
राज्य सरकार द्वारा जारी IAS ट्रांसफर लिस्ट को आधिकारिक आदेश के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है।
प्रशासनिक संकेत
राजस्थान में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल से संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार कार्यप्रणाली को और अधिक सक्रिय व परिणामोन्मुख बनाने पर जोर दे रही है। आने वाले समय में और भी तबादले संभव माने जा रहे हैं।

