बीकानेर। नापासर क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मूंगफली से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक में लदी मूंगफली की बोरियां आग की चपेट में आ गईं और भारी मात्रा में मूंगफली जलकर खाक हो गई।
अचानक लगी आग से मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक रेलवे फाटक के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। आग लगते ही ट्रक चालक घबरा गया और मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास मौजूद लोगों ने भी सुरक्षित दूरी बना ली।
ऊंचाई पर लदी बोरियों से तारों से टकराने की आशंका
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि ट्रक में मूंगफली की बोरियां सामान्य से अधिक ऊंचाई तक लदी हुई थीं। आशंका जताई जा रही है कि चलते समय बोरियां ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गईं, जिससे चिंगारी निकली और आग लग गई। हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
बड़ा हादसा टलने से राहत
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समय रहते ट्रक को रोक दिए जाने और आग सीमित दायरे में रहने से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग फैलती, तो आसपास के इलाके और अन्य वाहनों को भी नुकसान हो सकता था।
- Advertisement -
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

