बीकानेर। नोखा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक 23 वर्षीय युवक के पास से दो धारदार खंजर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई 23 दिसंबर की शाम को तहसील रोड क्षेत्र में की गई।
पुलिस के अनुसार, शाम करीब पौने पांच बजे गश्त के दौरान तहसील रोड पर संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो धारदार खंजर बरामद हुए। युवक की पहचान वार्ड नंबर 23 निवासी तोसिफ के रूप में हुई है।
तहसील रोड पर हुई कार्रवाई
नोखा थाना पुलिस की टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान वह हथियार रखने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने दोनों खंजर जब्त कर लिए।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि युवक इन हथियारों को किस उद्देश्य से अपने पास रखे हुए था और कहीं वह किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं है।

