बीकानेर। शहर के विकास को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों के बीच जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। शहर में जगह-जगह खुदी सड़कें, अधूरे निर्माण कार्य और अव्यवस्थित यातायात आमजन के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। पिछले कई महीनों से हालात जस के तस बने हुए हैं। इसी को लेकर सोमवार को भाजपा नेता डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) आयुक्त से मुलाकात कर शहर की प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
सौंदर्यकरण और अधूरे कार्यों पर उठाए सवाल
डॉ. मेड़तिया ने बीडीए आयुक्त को अवगत कराया कि शहर के कई प्रमुख चौराहों की स्थिति बदहाल है। उन्होंने चौराहों के सौंदर्यकरण, शहर में प्रवेश करते समय बने बड़े चौराहे को छोटा करने और वहां लगे कींकर (अवरोधक) हटाने की मांग रखी। इसके साथ ही जूनागढ़ किले के सामने करीब एक वर्ष से बंद पड़े हेरिटेज गेट का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
पर्यटन छवि को हो रहा नुकसान
डॉ. मेड़तिया ने कहा कि एक ओर विदेशी पर्यटकों को बीकानेर बुलाया जा रहा है ताकि वे यहां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को देख सकें, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों और चौराहों की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के सामने शहर की गलत छवि जा रही है। उन्होंने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
शवयात्रा मार्ग और सर्विस रोड का मुद्दा
प्रतिनिधिमंडल ने चौखूंती ओवरब्रिज का मुद्दा भी उठाया। डॉ. मेड़तिया ने बताया कि ओवरब्रिज बनने के बाद अंतिम यात्रा निकालने के लिए समुचित रास्ता नहीं बचा है, जिससे लोगों को मजबूरन ओवरब्रिज के ऊपर से शवयात्रा ले जानी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड को सही ढंग से विकसित किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
- Advertisement -
अतिक्रमण और जाम की समस्या
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में परशुराम सर्किल के पास शाम के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती है। इसका मुख्य कारण वहां खड़े अवैध ठेले हैं। उन्होंने इन ठेलों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की ताकि यातायात सुचारू रह सके।
इसके अलावा गोकुल सर्किल से धरणीधर की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण के कारण दिन में कई बार जाम लगने की बात भी सामने रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने इस क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा नेता डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, जितेंद्र भाटी, भव्य भाटी, अनिल हर्ष सहित भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

