बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर बिजली विभाग ने मंगलवार को बज्जू क्षेत्र में सख्त कार्रवाई की। जोधपुर विद्युत वितरण निगम की टीमों ने अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सहायक अभियंता (वितरण) और विजिलेंस पुलिस दल के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 50 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले चार कृषि उपभोक्ताओं के ट्रांसफॉर्मर हटाकर उनके कनेक्शन काट दिए गए। कार्रवाई के दौरान एक अवैध ट्रांसफॉर्मर भी जब्त किया गया।
बार-बार नोटिस के बाद की गई कार्रवाई
जिला खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि कार्यवाहक सहायक अभियंता गोरधन मीणा और विजिलेंस सहायक अभियंता वसीम भियानी के नेतृत्व में टीमें लंबे समय से बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली कर रही हैं। जिन उपभोक्ताओं ने बार-बार सूचना देने के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं कराए, उनके खिलाफ कनेक्शन काटने और ट्रांसफॉर्मर उतारने की कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को इसी क्रम में चार कृषि ट्रांसफॉर्मर हटाए गए, जबकि एक स्थान पर अवैध रूप से लगाया गया ट्रांसफॉर्मर पकड़ा गया। विभाग ने बिजली चोरी के नियमों के तहत संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बज्जू उपखंड में सबसे अधिक बिजली नुकसान
बिजली विभाग के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम का बज्जू उपखंड इस समय करीब 42 प्रतिशत बिजली छीजत के साथ सबसे अधिक नुकसान झेल रहा है। इसी कारण उच्च स्तर पर इस क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग का मानना है कि बिजली चोरी और बकाया बिल इस नुकसान के प्रमुख कारण हैं।
- Advertisement -
हर गांव और ढाणी तक पहुंचेगी विजिलेंस टीम
बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विभाग ने आने वाले दिनों में अभियान को और तेज करने की तैयारी की है। इसके तहत प्रत्येक गांव, चक और ढाणी में विजिलेंस टीमें भेजी जाएंगी। ये टीमें घरों, दुकानों और कृषि कनेक्शनों की जांच करेंगी और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

