कोटगेट पर नारेबाजी और पुतला दहन, केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचंद्र दास की निर्ममता से हुई हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को बीकानेर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। शहर के कोटगेट क्षेत्र में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन बजरंग दल के संयोजक बजरंग तंवर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई और घटना की निंदा की।
वीएचपी नेताओं ने बताया सुनियोजित हत्या
- Advertisement -
वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि दीपूचंद्र दास की हत्या किसी सामान्य घटना का परिणाम नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक ने ‘ईश्वर एक है’ जैसी बात कही थी, जिसके बाद उसे निशाना बनाया गया। पटेल ने कहा कि यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
धार्मिक संतों और युवाओं ने जताया आक्रोश
प्रदर्शन के दौरान महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के जरिए हिंदू समाज को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समाज इससे भयभीत होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का डटकर विरोध किया जाएगा।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से एक निर्दोष हिंदू युवक की हत्या की गई, वह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मामले में त्वरित हस्तक्षेप और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
कई संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल, महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, बजरंग दल संयोजक बजरंग तंवर, विनोद सैन, संतोषानंद महाराज, विजय कोचर, ऋषि पारीक, नारायण पारीक, भवानी जीनगर, मालचंद जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और पुलिस की निगरानी में संपन्न हुआ। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल न्याय की मांग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करना है।

