राजस्थान के किसानों के लिए इस समय राहत भरी खबर है। बीकानेर संभाग में मूंगफली और ग्वार के भावों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मूंगफली का भाव 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, वहीं ग्वार भी 6000 रुपये प्रति क्विंटल के करीब बिक रहा है। कीमतों में आई इस उछाल से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और मंडियों में रौनक बनी हुई है।
गुजरात की मार, बीकानेर की मूंगफली की मांग बढ़ी
बेमौसम बारिश के कारण गुजरात में मूंगफली की फसल प्रभावित हुई है। वहां मूंगफली के छिलके का रंग काला पड़ने से निर्यात को लेकर आशंका बढ़ गई है। इसी वजह से गुजरात के व्यापारी अपने पुराने निर्यात सौदों को पूरा करने के लिए बीकानेर की मंडियों का रुख कर रहे हैं।
बीकानेर की मूंगफली इस बार साफ छिलके और बेहतर गुणवत्ता के कारण देश और विदेश में पसंद की जा रही है। इसी मांग के चलते एक ही सप्ताह में मूंगफली के भाव करीब 5500 रुपये से बढ़कर 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए।
मंडियों में रिकॉर्ड आवक, बंपर सीजन जारी
बीकानेर की अनाज मंडी में इस सीजन अब तक करीब 80 लाख बोरी मूंगफली की आवक हो चुकी है। रोजाना औसतन सवा लाख बोरी मंडी में पहुंच रही है। जिले में इस बार करीब तीन करोड़ बोरी मूंगफली उत्पादन का अनुमान है। जानकारों के अनुसार अभी करीब एक महीने तक मूंगफली का बंपर सीजन चलने की संभावना है।
किसानों, व्यापारियों और सरकार तीनों को फायदा
मूंगफली के दामों में सुधार का सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है। वहीं व्यापारियों को भी बेहतर सौदे मिल रहे हैं और सरकार पर समर्थन मूल्य पर खरीद का दबाव कम हुआ है। शनिवार को बीकानेर मंडी में मूंगफली की ढेरियां 5800 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकीं।
- Advertisement -
निर्यात में रिजेक्ट का डर, बीकानेर बनी पहली पसंद
इस बार गुजरात की मूंगफली में गुणवत्ता को लेकर निर्यातकों को नुकसान का डर सता रहा है, जबकि बीकानेर की मूंगफली उच्च गुणवत्ता की मानी जा रही है। यही कारण है कि गुजरात के व्यापारी बड़ी मात्रा में बीकानेर से मूंगफली खरीद रहे हैं। हालांकि स्थानीय गोटा और ऑयल मिलों में फिलहाल पिछले साल की पुरानी मूंगफली की खपत अधिक हो रही है।
ग्वार ने भी पकड़ी रफ्तार
मूंगफली के साथ-साथ ग्वार के बाजार में भी तेजी आई है। पिछले तीन वर्षों से ग्वार के भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास ही सीमित थे, लेकिन अब इसमें सुधार देखने को मिला है। मंडियों में ग्वार 5600 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। बीकानेर मंडी में रोजाना करीब 3000 थैले ग्वार की आवक हो रही है। इस बार ग्वार का कुल उत्पादन 60 से 70 लाख क्विंटल रहने का अनुमान है।
साठ फीसदी मूंगफली गुजरात भेजी जा रही
बीकानेर, ऊन मंडी, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरनसर जिले की प्रमुख मूंगफली मंडियां हैं। अनुमान है कि अकेले बीकानेर मंडी में करीब डेढ़ करोड़ बोरी मूंगफली की आवक होगी, जबकि अन्य मंडियों को मिलाकर कुल आवक तीन करोड़ बोरी तक पहुंच सकती है। फिलहाल जिले की करीब 60 फीसदी मूंगफली व्यापारी खरीदकर गुजरात भेज रहे हैं।
तेजी के दौर से सभी खुश
व्यापारियों का कहना है कि मलमास के दौरान भी बाजार में तेजी बनी हुई है। बीते तीन-चार दिनों में ही मूंगफली के भाव में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंडी में रोजाना 70 से 80 हजार बोरी का व्यापार आसानी से हो रहा है।
इस तेजी से किसान, व्यापारी और सरकार तीनों संतुष्ट नजर आ रहे हैं और फिलहाल बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है।

