बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में रुपये के पुराने लेनदेन को लेकर हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। गांव सांवतसर की रोही में दो गुटों के बीच हुए इस टकराव में हथियारों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। घटना में दोनों पक्षों के दो युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 15 दिसंबर 2025 की शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से जेई, बरछी और लाठियों से हमला किया गया, वहीं दूसरे पक्ष ने तलवारें लहराने और पिस्तौल से फायर करने के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
पहले मामले में सांवतसर निवासी 37 वर्षीय प्रहलादराम उर्फ सुनील पुत्र महीराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी के अनुसार फुलाराम, मुखराम, चैनाराम पुत्र रत्तीराम बिश्नोई, चैनाराम का बेटा कैलाश, अभिषेक तथा मुखराम के बेटे अशोक, प्रदीप और फुलाराम का बेटा रामकिशन ने एकराय होकर उस पर और उसके भांजे विकास पर हमला किया। आरोप है कि आरोपियों ने जेई, बरछी और लाठियों से मारपीट की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Advertisement -
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र चैनाराम बिश्नोई ने भी सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। अभिषेक ने आरोप लगाया कि बजरंग उर्फ बाला, हरिराम, सुनील, महीराम के बेटे भगवानाराम, श्यामसुंदर, मुन्नीराम, प्रहलाद उर्फ सुनील, मुकेश पुत्र बीरबल और विकास पुत्र शिवलाल ने उसके, उसके पिता और परिजनों के साथ मारपीट की। परिवादी का आरोप है कि इस दौरान उसकी भाभी के साथ बदतमीजी की गई, तलवारें लहराकर धमकाया गया और पिस्तौल से फायर किए गए।
दोनों पक्षों के पर्चा बयान पीबीएम अस्पताल में दर्ज किए गए, जिसके आधार पर सेरूणा पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह पुलिस टीम एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


