बीकानेर जिले से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लूणकरणसर क्षेत्र के अरजनसर गांव निवासी युवक अजय गोदारा की रूस में मौत हो गई है। अजय स्टडी वीजा पर रूस गया था, लेकिन वहां कथित रूप से पैसों का लालच देकर उसे सेना में भर्ती कर लिया गया और युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया, जहां उसकी जान चली गई।
परिजनों के अनुसार अजय पढ़ाई के उद्देश्य से रूस गया था। कुछ समय बाद उसने परिवार को बताया था कि परिस्थितियां ठीक नहीं हैं और उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। अजय ने यह आशंका भी जताई थी कि उसका भेजा गया वीडियो आखिरी हो सकता है। इसके कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत की सूचना परिवार को ई-मेल के जरिए मिली।
करीब सात दिन पहले मौत की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार सदमे में है। बुधवार को अजय का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, जहां से कुछ ही देर में उसे लूणकरणसर स्थित उसके घर लाया जाएगा। जैसे ही मौत की खबर गांव और आसपास के इलाकों में फैली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
- Advertisement -
अरजनसर सहित लूणकरणसर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। अजय को गांव का होनहार युवक बताया जा रहा है, जिसने बेहतर भविष्य की उम्मीद में विदेश का रुख किया था।
ग्रामीणों और परिजनों ने केंद्र सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह पता लगाया जाए कि किस तरह एक स्टडी वीजा पर गए भारतीय युवक को सेना में शामिल कर युद्ध में झोंक दिया गया। साथ ही मांग की गई है कि भविष्य में किसी भी भारतीय युवा के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार ठोस और सख्त कदम उठाए।
यह मामला न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि विदेशों में पढ़ाई या काम के लिए जाने वाले युवाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।


