श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से इलाज के लिए जा रहे एक व्यक्ति के साथ चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार धीरदेसर पुरोहितान निवासी बजरंग राम भूकर अपने ताऊ के बेटे दुर्गाराम के लिए 50 हजार रुपये लेकर बीकानेर रवाना हुए थे। दुर्गाराम अचानक हार्ट संबंधी तकलीफ के बाद बीकानेर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, जहां तुरंत पैसे जमा करवाने की जरूरत थी।
बस में भीड़ के कारण खड़े रहना पड़ा
बजरंग राम ने बताया कि वे ठुकरियासर से श्रीडूंगरगढ़ जाने वाली बस में सवार हुए थे। बस में भारी भीड़ होने के कारण वे काफी दूरी तक खड़े रहे। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के बाद जब उन्हें सीट मिली और बैठे ही जेब टटोलकर पैसे देखने चाहे, तो नोटों की गड्डी गायब थी।
जेबतराश ने उतारी रकम
पीड़ित के अनुसार ठुकरियासर और श्रीडूंगरगढ़ के बीच किसी अज्ञात जेबतराश ने उनकी जेब से 50 हजार रुपये साफ कर दिए। उन्होंने बस में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं मिली और न ही पैसे का कोई सुराग लग पाया।
- Advertisement -
अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए बड़ी मुसीबत
दुर्गाराम पहले ही गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। ऐसे में बजरंग राम के पैसे चोरी हो जाना परिवार के लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर गया है। पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को देने की तैयारी की है।


