बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 7 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया की है, जहां पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा गैरकानूनी तरीके से शराब बेचने की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी हुआ फरार
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद युवक पुलिस को देखते ही घबराकर शराब के पव्वे वहीं छोड़कर भाग गया। आरोपी की पहचान सलीम नाम के युवक के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार उसे पहले से ही शिकायतें मिल रही थीं कि इस इलाके में अवैध शराब बेची जा रही है।
32 पव्वे देशी शराब जब्त
मौके से पुलिस ने 32 पव्वे देशी शराब बरामद किए और इन्हें कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी की तलाश जारी है और उसके फरार होने के बाद संभावित छिपने के ठिकानों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस बढ़ाएगी इलाके में निगरानी
पुलिस का कहना है कि रानी बाजार और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। टीम ने आसपास के लोगों से भी अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई तेजी से की जा सके।


