सर्वोदय बस्ती में सीवरेज ठप, टूटी नालियों और गंदे पानी से जनजीवन प्रभावित
शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित सर्वोदय बस्ती में सीवरेज की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। महीनों से बंद पड़े सीवरेज और टूटी नालियों के कारण गलियों में गंदा पानी फैल गया है, जिससे स्थानीय निवासियों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर पानी निकासी पूरी तरह रुक चुकी है, जिसके कारण गलियां कीचड़, कचरे और बदबू से भर गई हैं।
गंदा पानी गलियों में भरने से हालात बदतर
स्थानीय महिलाओं के अनुसार, पिछले कई महीनों से सीवरेज जाम है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार फैले बदबूदार पानी की वजह से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई घरों में सीलन बढ़ने से दीवारें खराब हो रही हैं, जिससे मकानों को संरचनात्मक नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है।
टूटी नालियां और मच्छरों का प्रकोप
क्षेत्रवासियों ने बताया कि नालियां लंबे समय से टूटी पड़ी हैं और उनमें भरी गंदगी के कारण पानी गलियों में ही जमा हो रहा है। इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सीवरेज जाम, टूटी नालियां और लगातार फैलती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
- Advertisement -
शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को वर्तमान स्थिति की जानकारी दी, लेकिन अब तक न तो कोई टीम मौके पर पहुंची और न ही सफाई कार्य शुरू हुआ। वार्डवासियों का आरोप है कि समस्या बढ़ने के बाद भी प्रशासन की उदासीनता से हालात और बिगड़ गए हैं।
तुरंत समाधान की मांग, चेतावनी भी दी
वार्ड के निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सीवरेज लाइन और नालियों की सफाई कराकर स्थायी समाधान लागू करने की मांग की है। लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


