बंद मकान में चोरी, परिवार की अनुपस्थिति में चोरों ने तोड़े ताले
बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील में बीती रात वार्ड नंबर आठ में स्थित एक बंद घर में चोरी की वारदात सामने आई। परिवार में मृत्यु होने के कारण घर के सदस्य दूसरे घर गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए मकान में ताले तोड़कर प्रवेश कर लिया।
सुबह लौटे तो टूटी अलमारी और बिखरा सामान मिला
घर के मालिक मनसा राम नाई ने बताया कि सुबह जब वे वापस लौटे, तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाने पर अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और कमरा पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से लगभग पांच हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कुछ अन्य जरूरी सामान चोरी हो चुका था।
टाइगर फोर्स और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर फोर्स टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर का मौका मुआयना किया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच जारी
पुलिस का कहना है कि चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की पहचान के लिए टीम सक्रिय है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


