बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में ट्रक ट्रेलर चोरी होने का एक और मामला सामने आया है। भगवानपुरा बस्ती, रानीबाजार निवासी रामस्वरूप पुत्र पन्नालाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, ट्रेलर को कुमावत होटल, शोभासर चौराहे के पास खड़ा किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वाहन गायब था।
पुलिस के मुताबिक यह घटना 31 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच हुई मानी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि ट्रेलर नियमित रूप से उसी स्थान पर खड़ा किया जाता था और क्षेत्र में हलचल भी रहती है, इसलिए चोरी की आशंका पहले कम ही लगी। लेकिन लंबे समय तक ट्रेलर न मिलने पर मामला स्पष्ट हो गया।
बीछवाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित रूट की भी जांच कर रही है कि चोरी के बाद वाहन किस दिशा में ले जाया गया होगा।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नोखा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां सर्विस सेंटर के बाहर खड़ा ट्रेलर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाया गया। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने ट्रांसपोर्टरों में चिंता बढ़ा दी है।
- Advertisement -

