कांग्रेस द्वारा आने वाले दिनों में दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के मुद्दे पर एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में संगठनात्मक गतिविधियों को तेज किया गया है। इसी क्रम में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव ललित तूनवाल ने विभिन्न जिलों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर रैली की तैयारियों का समन्वय करेंगे।
बीकानेर ज़िले से दो नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। लूणकरणसर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. राजेंद्र मूंड को जैसलमेर जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह जिया उर रहमान को श्रीगंगानगर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बीकानेर जिले का प्रभार शिमला देवी नायक को दिया गया है।
नई नियुक्तियों के बाद सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित करेंगे, रैली की रणनीति पर चर्चा करेंगे और सहभागी कार्यकर्ताओं की संख्या व तैयारियों का आकलन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सभी प्रभारी 8 दिसंबर तक अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में भेजेंगे।

