सरकारी योजना के तहत आमजन को वितरण के लिए भेजे गए गेहूं को हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। रसद विभाग ने इस अनियमितता का पता लगने पर दंतौर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत सादुलपुर निवासी और वर्तमान में रसद विभाग में पदस्थ अधिकारी दीपक पूनियां द्वारा दी गई।
शिकायत के अनुसार, उचित मूल्य के दुकानदार नेमीचंद, जो चक 5 की पूली में राशन डीलर है, को फरवरी 2024 में 336 क्विंटल गेहूं वितरण के लिए जारी किया गया था। विभाग का आरोप है कि यह गेहूं लाभार्थियों तक नहीं पहुंचाया गया और दुकानदार ने इसे गबन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया।
रसद अधिकारी द्वारा दी गई सूचना पर दंतौर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस अब यह भी सत्यापित कर रही है कि गेहूं कहां और कैसे बेचा गया तथा इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
प्रशासन का कहना है कि यदि जांच में अनियमितता प्रमाणित होती है तो संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे।
- Advertisement -

