बीकानेर खाजूवाला में स्कूली बच्ची के साथ छेड़छाड़ और परिजनों से मारपीट का मामला
बीकानेर के खाजूवाला इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी। जब परिजन विरोध करने पहुंचे, तो युवकों ने मां को धक्का देकर गिरा दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को धमकाया।
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी गांव के एक निजी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती है। कुछ मनचले लड़के उसे लगातार परेशान कर रहे थे और आए दिन अश्लील इशारे करते थे।
28 नवंबर को बच्ची के साथ जाते समय मुख्तियार सिंह, जगदीश, गुलजार सिंह, विक्रम सिंह, हरमेश सिंह, सुखचेन सिंह और बलविंद्र सिंह समेत कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर आए और विरोध करने पर उन्होंने बच्ची का हाथ पकड़कर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की। परिजनों ने हस्तक्षेप किया, तब युवकों ने धक्का देकर मां को गिरा दिया और चुन्नी खींचकर बच्ची को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।
इस घटना के बाद पड़ोसियों की मदद से युवक भाग गए। इसके बाद बुधवार को हरदयाल सिंह समेत कई लोग हथियार, लाठी और गड़ासियों से लैस होकर घर पहुंचे और धमकी दी कि “हमारे लड़के ऐसे ही करेंगे।” इन धमकियों के कारण बच्ची डर के कारण स्कूल नहीं जा पा रही है।
- Advertisement -
पुलिस ने इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
