कोलायत पुलिस की दबिश, आरोपी की सूचना पर 80 किलो अवैध डोडा बरामद
कोलायत थाना पुलिस ने पूछताछ के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई उस समय संभव हुई जब पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपी बजरंग ने पूछताछ के दौरान अपनी ढाणी में छिपाए गए डोडा के बारे में जानकारी दी।
आरोपी की सूचना पर हुई दबिश
थानाधिकारी जसवीर कुमार के अनुसार आरोपी बजरंग एक अन्य मामले में पहले से गिरफ्तार है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि चक विजयसिंहपुरा स्थित अपनी ढाणी में उसने काफी मात्रा में अवैध डोडा छिपाकर रखा है।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी की ढाणी में दबिश दी। तलाशी के दौरान झोपड़ी से लगभग 80 किलो अवैध डोडा बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
डोडा बरामद होने के बाद पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर नमूने लिए और आरोपी बजरंग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अतिरिक्त मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस सामग्री को कहां से लाता था और आगे किसे सप्लाई करता था।
- Advertisement -
आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच विस्तृत स्तर पर की जाएगी, ताकि इस नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। कोलायत क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
