1. पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और एजेंसी कर्मचारियों के लिए बड़े फैसले
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के संबद्ध प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने मंगलवार सुबह नर्सिंग स्टाफ की लंबित समस्याओं और प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों से जुड़ी अहम बैठक ली। बैठक में उप अधीक्षक, विभागाध्यक्ष और ब्लॉक्स के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
-
नर्सिंग ऑफिसर्स को अब शिफ्टिंग में अस्थिरता नहीं रहेगी और ड्यूटी महीने के निश्चित दिन पर तय होगी।
-
एक साल से कम उम्र के बच्चों वाली महिला नर्सिंग ऑफिसर्स और 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला नर्सिंग ऑफिसर्स को नाइट ड्यूटी से पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।
- Advertisement -
-
सभी नर्सिंग स्टाफ को यूनिफॉर्म में प्रॉपर ड्रेस कोड और नेम बैच अनिवार्य किया गया।
-
प्लेसमेंट एजेंसी के वार्ड बॉय, सफाईकर्मी, कंप्यूटर कर्मचारी और व्यस्थापक की उपस्थिति और कार्य की मॉनिटरिंग अब ब्लॉक मैटर्न की जिम्मेदारी होगी।
-
नॉन-नर्सिंग कार्यों में व्यस्त नर्सिंग ऑफिसर्स की जगह उच्च कुशल श्रमिक लगाए जाएंगे।
अधीक्षक डॉ. घीया ने बताया कि इन निर्णयों से नर्सिंग स्टाफ का मनोबल बढ़ेगा और अस्पताल की कार्यक्षमता एवं अनुशासन में सुधार होगा। सभी फैसले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
2. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए गंगा सागर ट्रेन रवाना
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को गंगा सागर विशेष ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस विशेष ट्रेन में बीकानेर संभाग के 605 वरिष्ठ नागरिक, जयपुर संभाग के 240 और भरतपुर संभाग के 130 यात्री शामिल हुए। यात्रा पूरी तरह वातानुकूलित और नि:शुल्क है। ट्रेन में एक प्रभारी, डॉक्टर, दो नर्स और 28 अनुरक्षक लगाए गए हैं। देवस्थान विभाग की ओर से यात्री व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा गया है।
3. बीकानेर में ठगी और जालसाजी के मामले
-
नयाशहर थाना क्षेत्र: हरिकिशन सुथार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके पुश्तैनी मकान को अपने नाम कर बैंक में गिरवी रखकर ऋण लेने की साजिश रची। परिवादी का कहना है कि मकान बेचे जाने और रकम मिलने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
-
बीछवाल थाना क्षेत्र: बिदामाराम ने अदालत के आदेश पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके आवंटित 25 बीघा जमीन पर फर्जी दस्तावेज़ बनाकर टिडो देवी और उसके पुत्रों ने कब्जा कर लिया। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
4. गौभक्तों और संत महात्माओं का गोचर पर यज्ञ प्रदर्शन
बीकानेर में राष्ट्रीय संत और महामंडलेश्वर सरजुदास महाराज के नेतृत्व में गौभक्तों ने जिला कलेक्ट्रेट में गोपाल यज्ञ कर गोचर की जमीन को गोचर के नाम पर रखने की मांग की। महाराज ने कहा कि सरकार गाय, गोचर और सनातन के नाम पर बनी है, लेकिन गोचर पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
5. बीकानेर जिले में दुर्घटनाओं और मौत के मामलों की रिपोर्ट
-
कालु थाना क्षेत्र: गणपतराम खेत में काम करते समय अचानक बेहोश होकर निधन।
-
नापासर थाना क्षेत्र: रविन्द्र वाल्मीकि के पिता पैदल चलते समय वाहन की टक्कर से मृत्यु।
-
बज्जू थाना क्षेत्र: दो लड़कियों के अपहरण के कारण परिवादी के पिता ने जहर पीकर आत्महत्या की, इलाज के दौरान मौत।
-
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र: 15 वर्षीय नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज।
-
लूणकरणसर: राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर दो पिकअप गाड़ियों की टक्कर से आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त।
-
जामसर थाना क्षेत्र: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल।
