बीकानेर में गौभक्तों और संत महात्माओं ने गोचर भूमि को बचाने के लिए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गोचर को अराजीराज करने के निर्णय के बाद गौभक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस क्रम में संत महात्माओं की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गोपाल यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में बड़ी संख्या में संत महात्मा, गौभक्त और विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।
यज्ञ के दौरान राष्ट्रीय संत और महामंडलेश्वर सरजुदास महाराज ने वर्तमान सरकार पर कड़ा हमला किया। महाराज ने कहा कि “जो सरकार गाय, गोचर और सनातन धर्म के नाम पर सत्ता में आई है, वही सरकार गोचर पर कब्जा करने के लिए तत्पर है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सरकार की बुद्धि खराब हो चुकी है, इसलिए सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
महाराज ने स्पष्ट किया कि गौचर की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो प्राणों की आहुति देकर भी गोचर की रक्षा की जाएगी और अत्यंत आवश्यक होने पर आत्मदाह की भी तैयारी है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते गौभक्तों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर महामंडलेश्वर सरजुदास जी महाराज, पुजारी बाबा, पंडित राजेन्द्र किराडू सहित सैकड़ों संत महात्मा और गौभक्त मौजूद रहे। यज्ञ का उद्देश्य प्रशासन और सरकार को सचेत करना तथा गौचर भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
- Advertisement -
संत महात्माओं का यह प्रयास स्थानीय समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ गोचर और गाय संरक्षण को लेकर लोगों को संगठित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
