भरतपुर। जिले के कामां इलाके की राधा नगरी कॉलोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग बेटे ने महज 7 हजार रुपये के विवाद में अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी। बेटे ने सोते समय अपनी माँ के सिर पर लोहे के सरिये से कई वार किए।
घटनाक्रम: 7 हजार रुपये मांगना बना हत्या का कारण
मृतका की पहचान रुक्सीना (40) के रूप में हुई है, जो अपने पति सौराब सिंह, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहती थी। घटना के संबंध में सौराब सिंह ने सोमवार को अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या (मर्डर) की एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग बेटे ने लगभग एक महीने पहले एक होटल में काम किया था, जिसके एवज में उसे 7 हजार रुपये मिले थे। ये रुपये उसने अपनी माँ रुक्सीना को दिए थे। रविवार को बेटे ने माँ रुक्सीना से ये रुपये वापस मांगे।
क्रूरता की हद: बिस्तर पर सो रही माँ पर किए कई वार
रुक्सीना ने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया, यह कहते हुए कि वह रुपयों को कहीं गिरा देगा। माँ के इनकार से गुस्साए नाबालिग ने घर में रखा एक सरिया उठाया और बिस्तर पर सो रही अपनी माँ रुक्सीना के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए।
- Advertisement -
माँ के चीखने की आवाज सुनकर कमरे में मौजूद आरोपी के भाई और बहन भी पहुंचे। उन्होंने अपनी माँ को खून से लथपथ देखकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल कामां पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हत्या के आरोपी नाबालिग बेटे को डिटेन (हिरासत में) ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना के पीछे के अन्य संभावित कारणों की भी तलाश की जा रही है।
