राजस्थान में साइबर ठगी का नया जाल, पुराना नोट दिखाकर 21 लाख देने का लालच
राजस्थान में साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका शुरू कर दिया है। अब सोशल मीडिया और मोबाइल कॉल के जरिए लोगों को लालच दिया जा रहा है कि यदि उनके पास ट्रैक्टर छपे पुराने पांच रुपए के नोट हों, तो बदले में उन्हें 10 से 21 लाख तक दिए जाएंगे। साइबर विशेषज्ञों के अनुसार यह धोखे की एक नई रणनीति है, जिसमें लोग आसानी से फंस रहे हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग।
गंगाशहर में व्यक्ति से ठगी, 5 रुपए के बदले 21 लाख का लालच
ताजा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है, जहां रामस्वरूप नामक व्यक्ति इस झांसे में आ गया। उसकी एक रिश्तेदार PBM अस्पताल में भर्ती थी और फेसबुक स्क्रॉल करते समय उसे एक वीडियो दिखा, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रैक्टर वाले पुराने पांच रुपए के नोट के बदले तुरंत लाखों रुपए मिलेंगे। वीडियो में दिए गए अकाउंट पर संपर्क करने के बाद रामस्वरूप को शनिवार रात एक कॉल आया, जिसमें खुद को मुंबई का एजेंट बताकर उससे बातचीत की गई।
बारकोड स्कैन कर 5 रुपए भेजने को कहा गया
कॉलर ने प्रक्रिया शुरू करने के नाम पर पहले 5 रुपए भेजने के लिए एक बारकोड भेजा। इसके बाद ठग ने उसे भरोसा दिलाया कि रकम लेकर गाड़ी रवाना हो चुकी है और रास्ते में उसे पैसा मिल जाएगा। अगले दिन एक और कॉल आया और कहा गया कि गाड़ी ट्रैक नहीं हो पा रही, इसलिए 7500 रुपए भेजने होंगे। रामस्वरूप ने पैसे भेज दिए, लेकिन इसके बाद ठग ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा निशाने पर
साइबर पुलिस का कहना है कि ऐसे लालच भरे मैसेज और वीडियो देखकर गांवों में रहने वाले लोग जल्दी फंस जाते हैं। पुरानी करंसी या दुर्लभ नोटों के बदले बड़ी रकम देने का दावा पूरी तरह फर्जी है, और इसका उद्देश्य केवल ऑनलाइन भुगतान करवाकर ठगी करना है।
- Advertisement -
पुलिस की अपील: झांसे में न आएं, तुरंत करें शिकायत
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड के मामले में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
शिकायत के माध्यम:
-
साइबर हेल्पलाइन: 1930
-
साइबर क्राइम पोर्टल: cybercrime.gov.in
-
त्वरित सलाह के लिए मोबाइल नंबर: 7877045498
पुलिस ने कहा है कि कोई भी संस्था या एजेंट पुराने नोटों के बदले लाखों रुपए नहीं देता। ऐसे संदेशों, लिंक और कॉल से तुरंत दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में ऑनलाइन भुगतान न करें।
