राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और राज्य के सात प्रमुख शहर मिलकर देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय स्तरीय खेल समारोह की मेजबानी कर रहे हैं। यह पहली बार है जब राजस्थान को इस आयोजन का दायित्व मिला है, और राज्य सरकार ने इसे ऐतिहासिक स्तर पर आयोजित करने की तैयारी लंबे समय से की थी। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में देशभर के पांच हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
जयपुर में उद्घाटन, कई शहरों में शुरू हुई प्रतियोगिताएं
जयपुर में बैडमिंटन, तीरंदाजी और शूटिंग की शुरुआती प्रतियोगिताओं के साथ आधिकारिक आगाज हुआ। खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों ने बताया कि सभी आयोजन स्थलों पर सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उन्नत किया गया है, ताकि प्रतियोगियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।
सात शहर, 24 खेल और हजारों खिलाड़ी
जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर—इन सात शहरों में 24 खेलों के मुकाबले निर्धारित किए गए हैं। इनमें 23 खेल मेडल इवेंट के रूप में शामिल हैं और खो-खो को इस बार डेमो स्पोर्ट के रूप में रखा गया है।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब इस आयोजन में सबसे बड़ी टीम उतार रही है। राजस्थान की टीम भी 235 खिलाड़ियों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की टीमें भी मजबूत दावेदारों में गिनी जा रही हैं।
उदयपुर में तैयारी पूरी, लेकसिटी बनेगा खेलों का प्रमुख केंद्र
उदयपुर में जूडो, बीच वॉलीबॉल और कायकिंग-कयाकिंग जैसे खेलों की मेजबानी होगी। जूडो के 40 खिलाड़ी अब तक पहुंच चुके हैं और बाकी टीमें भी लगातार आ रही हैं। एमबी कॉलेज ग्राउंड स्थित इनडोर स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है, जहां जूडो मैट, लाइटिंग, साउंड और दर्शक व्यवस्था अंतिम रूप में तैयार हैं।
फतहसागर झील पर पहली बार यूनिवर्सिटी स्तर की कायकिंग-कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसके लिए फ्लोटिंग जैटी और रेस्क्यू बोट्स की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
- Advertisement -
बीच वॉलीबॉल का नया अनुभव
उदयपुर के गंगाघाट पर पहली बार बीच वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया गया है। 800 टन रेत बिछाकर दो कोर्ट बनाए गए हैं। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यहां देशभर के 64 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि खिलाड़ी 27 नवंबर से पहुंचने लगेंगे।
बीकानेर, कोटा, जोधपुर और भरतपुर में भी उत्साह
बीकानेर में कबड्डी और भारोत्तोलन, कोटा में तलवारबाजी और वॉलीबॉल, जोधपुर में योगासन और टेबल टेनिस, और भरतपुर में कुश्ती व बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे। सभी जिलों में आयोजन स्थल तैयार किए जा चुके हैं और अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं को मंजूरी दे दी है।
पहले दिन किन खेलों से हुआ आगाज
24 नवंबर को जयपुर में तीन खेलों से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की शुरुआत दर्ज की गई:
– बैडमिंटन, सवाई मानसिंह स्टेडियम
– तीरंदाजी, जगतपुरा आर्चरी रेंज
– शूटिंग, जगतपुरा शूटिंग रेंज
किस शहर में कौन सा खेल आयोजित होगा
जयपुर: एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ, साइकिलिंग (24 नवंबर – 5 दिसंबर)
अजमेर: रग्बी, खो-खो (26 – 28 नवंबर)
उदयपुर: जूडो, बीच वॉलीबॉल, कायकिंग-कयाकिंग (25 नवंबर – 4 दिसंबर)
बीकानेर: कबड्डी, भारोत्तोलन (25 नवंबर – 5 दिसंबर)
जोधपुर: योगासन, टेबल टेनिस (25 नवंबर – 3 दिसंबर)
कोटा: तलवारबाजी, वॉलीबॉल (25 नवंबर – 4 दिसंबर)
भरतपुर: कुश्ती, बॉक्सिंग (25 नवंबर – 5 दिसंबर)
