राजस्थान में शीतकालीन अवकाश की तारीख घोषित, शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिली राहत
राजस्थान में इस वर्ष सर्दी ने नवंबर की शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट के चलते प्रदेशभर में सामान्य जीवन प्रभावित होता दिख रहा है। कई जिलों में दिन में भी लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं। बदलते मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समय रहते शीतकालीन अवकाश को लेकर स्पष्ट घोषणा कर दी है, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों की चिंता दूर हो गई है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेंगे अवकाश
शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगा। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि यदि सर्दी ने और ज्यादा रफ्तार पकड़ी तो छुट्टियों की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। इस बार पहले से तय तारीखों की घोषणा से स्कूलों में किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी।
शिविरा पंचांग में पहले ही तय थे अवकाश
राजस्थान शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र के आरंभ से पहले ही शिविरा पंचांग जारी कर दिया था, जिसमें पूरे वर्ष की शैक्षिक गतिविधियां, परीक्षाएं, उत्सव और अवकाश शामिल थे। पिछले वर्ष सर्दी की तीव्रता के आधार पर छुट्टियां निर्धारित करने की घोषणा से स्थिति अस्पष्ट हो गई थी और अंतिम निर्णय आने में समय लगा था। इस बार विभाग ने वही गलती न दोहराते हुए तिथियों का पूर्व निर्धारण कर दिया।
शिक्षक सम्मेलन की तारीख में बदलाव
इधर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथि में संशोधन किया है। अब यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा, जबकि पहले यह 21 और 22 नवंबर के लिए प्रस्तावित था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शिविरा पंचांग सत्र 2025-26 में दर्ज अन्य गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी।
