राजस्थान के लिए बड़ा दिन: किसानों और छात्रों को आज मिलेंगे 204 करोड़ रुपए
राजस्थान के डूंगरपुर में आज राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होकर किसानों और जनजातीय छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए बड़ी वित्तीय सहायता जारी करेंगे। सरकार द्वारा कुल 204 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।
विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए 62 करोड़ रुपए की लागत वाले 31 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 25 करोड़ रुपए की लागत के 31 पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इससे जनजातीय इलाकों में बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
जनजातीय समुदायों के लिए विशेष घोषणाएं
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसी मंच से वे सिपेट, जयपुर में जनजाति युवाओं के कौशल विकास के लिए असिस्टेंट मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन एक्सट्रूजन ट्रेड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
इसके साथ ही आरकेसीएल द्वारा उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर आरएस-सीआईटी कोर्स शुरू किया जाएगा, जिससे जनजातीय युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा में नई दिशा मिलेगी।
- Advertisement -
छात्राओं के लिए आवासीय बैच की शुरुआत
जयपुर स्थित जनजाति भवन में आईआईटी-जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 60 छात्राओं के आवासीय बैच की शुरुआत भी आज से होगी। इसका उद्देश्य दूरदराज इलाकों से आने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना है।
किसानों और बच्चों के लिए विशेष योजनाएं
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 12 हजार जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक, स्टेशनरी और अध्ययन सामग्री खरीदने हेतु 4 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे। इसके साथ ही रबी सीजन 2025-26 के लिए 50 हजार जनजातीय किसानों को लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत के निशुल्क हाइब्रिड सब्जी बीज मिनिकिट और जैविक आदान का वितरण भी किया जाएगा।
