


बीकानेर । फेसबुक क्लोनिंग के माध्यम के बाद अब वाट्सएप पर भी ठगी की जा रही है । ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र का है । पता चला हैं की किसी ठग ने संजय शर्मा के मोबाइल का डेटा चुरा लिया। उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट सहित उनके फोटो आदि भी ठग के पास किसी तरह गए हैं। शुक्रवार को पूरे दिन संजय के नाम से उसके दोस्तों से पैसे मांगे गए। मोबाइल नंबर 8133817272 नंबर से बने वाट्सएप पर संजय की डीपी लगी थी। उसका नाम भी लिखा था। ठग ने वाट्सएप मैसेज कर संजय के नाम से 10-15 हजार रूपए मांगे। कहा कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। सबूत के तौर पर अस्पताल में भर्ती होने का एक फोटो भी भेजा।
संजय का पड़ोसी धर्मेंद्र तो इस ठग की चपेट में आ ही गया। अज्ञात नंबर देखकर भी उसने दस हजार रूपए ठग द्वारा भेजे के क्यू आर कोड पर भेज दिए। फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता के पास भी यही मैसेज आया। अस्पताल में भर्ती होने का फोटो भेजा गया। गुप्ता ने कहा कि वह अस्पताल ही आ जाएंगे, बताओ कौनसी अस्पताल में भर्ती हो। इस पर ठग ने कहा, ‘भरोसा नहीं है क्या’। यहीं से गुप्ता को शक हुआ। एक अन्य कॉमन फ्रेंड से बात की गई। इस पर संजय के नंबर मिले। संजय से बात करने पर कहानी स्पष्ट हो गई, इस तरह समझदारी की वजह से गुप्ता ठगी का शिकार होने से बच गए।
संजय के अनुसार अस्पताल का जो फोटो ठग द्वारा भेजा जा रहा है, वह कुछ समय पूर्व का है। असल में उन्होंने एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस करवाई थी। जिसके तहत कुछ मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट्स भी पेश करनी थी। इसलिए उन्होंने एक्स रे गली के एक लैब में जांच करवाई। यह फोटो उसी लैब का है
