विदेश में दबोचे गए भारत के दो वॉन्टेड अपराधी, जल्द लाए जाएंगे भारत
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार चल रहे देश के दो मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स—वेंकटेश गर्ग और भानु राणा—को विदेशों में गिरफ्तार कर लिया गया है। वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया (Georgia) में जबकि भानु राणा को संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में पकड़ा गया है। दोनों ही अपराधियों की गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त अभियान का नतीजा है।
भारत वापसी की प्रक्रिया शुरू
दोनों गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने उनके प्रत्यर्पण (extradition) की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों को भारत लाकर पूछताछ की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां इनसे उन अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क्स की जानकारी हासिल करने की तैयारी में हैं, जिनसे ये विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे।
वेंकटेश गर्ग: नारायणगढ़ का वॉन्टेड अपराधी
वेंकटेश गर्ग हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है और उस पर हत्या, रंगदारी और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं। गुरुग्राम में एक राजनीतिक नेता की हत्या के बाद वह फरार हो गया था। जांच एजेंसियों के अनुसार, गर्ग ने जॉर्जिया में रहकर अपने गैंग को और विस्तार दिया और वहीं से भारत के कई राज्यों में अपराध संचालित करता रहा। वह डिजिटल माध्यमों और फर्जी पहचान पत्रों के जरिए गैंग के सदस्यों को निर्देश देता था।
- Advertisement -
भानु राणा: लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी
भानु राणा हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी साथी माना जाता है। राणा पर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अमेरिका पहुंचने के बाद भी उसने लॉरेंस गैंग के लिए काम जारी रखा और वहां से हथियारों की सप्लाई व हमलों की साजिशों को अंजाम देता रहा। एजेंसियों को शक है कि राणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था।
एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता
भारत की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और इंटरपोल की मदद से इन दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को जल्द भारत लाया जाएगा, जहाँ इन्हें अदालत में पेश करने से पहले विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
