देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से विशेष ट्रेन रवाना
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुधवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और एलोरा के दर्शन के लिए विशेष वातानुकूलित ट्रेन को रवाना किया गया। इस अवसर पर बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास और सुमन छाजेड़ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को शुभ यात्रा दी।
“वरिष्ठजनों के सम्मान की मिसाल है यह योजना” – जेठानंद व्यास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए इस योजना में कई नवाचार किए हैं। पहली बार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा, “कई वरिष्ठ नागरिक आर्थिक या शारीरिक कारणों से तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते थे, ऐसे लोगों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। अब वे सम्मानपूर्वक अपने जीवन में एक पवित्र स्थल की यात्रा कर पा रहे हैं।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और यात्रियों के अनुकूल रहें।
सभी व्यवस्थाएं निशुल्क, सरकार उठाएगी पूरा खर्च
सुमन छाजेड़ ने कहा कि यह योजना सरकार की “सेवा ही सम्मान” की भावना को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा, ठहरने, भोजन, स्थानीय परिवहन और चिकित्सा सुविधाओं की निशुल्क व्यवस्था कर रहा है।
- Advertisement -
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने जानकारी दी कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में बीकानेर संभाग के 705 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इनमें बीकानेर और चूरू जिले के 421 तथा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के 284 यात्री हैं। इसके अलावा जयपुर संभाग के 200 यात्री जयपुर से इस यात्रा में शामिल होंगे।
ट्रेन में स्वास्थ्य व सुरक्षा के विशेष इंतजाम
ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में दो अनुरक्षण कर्मचारी तैनात किए गए हैं। बीकानेर से कुल 20 और जयपुर से 8 अनुरक्षण दल यात्रा में साथ रहेंगे। इसके अलावा एक प्रभारी अधिकारी, एक डॉक्टर और दो नर्सिंग कर्मियों की टीम वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए नियुक्त की गई है।
देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर से रवाना होने वाली यह चौथी विशेष ट्रेन है। उन्होंने कहा, “2 दिसंबर को बीकानेर से गंगासागर और 11 दिसंबर को हनुमानगढ़ से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेनें रवाना की जाएंगी।” पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर यह ट्रेन 11 नवंबर को बीकानेर वापस लौटेगी।
यात्रा आरंभ के मौके पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद
ट्रेन रवाना होने के मौके पर पूर्व उपमहापौर राजेंद्र पवार, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, श्याम सिंह हाडला, रघुवीर प्रजापत, गोविंद कच्छावा सहित देवस्थान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर यात्रा से पूर्व सभी यात्रियों का स्वागत किया गया और उन्हें यात्रा किट प्रदान की गई।
