सरकार और बस ऑपरेटर संघ के बीच बनी सहमति, हड़ताल खत्म होने से आमजन को राहत
राज्य में परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में चल रही बस संचालकों की हड़ताल मंगलवार देर रात समाप्त हो गई। सरकार और बस ऑपरेटर संघ के बीच हुई वार्ता में सभी प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनने के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही आज यानी बुधवार से स्लीपर और लंबी दूरी की बस सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं।
सरकार ने दिया एक माह में समाधान का भरोसा
बैठक के दौरान राज्य सरकार ने बस संचालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एक महीने के भीतर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि बस ऑपरेटरों से जुड़े नियम, परमिट नवीनीकरण, जुर्माने और अन्य प्रशासनिक परेशानियों की समीक्षा कर राहत दी जाएगी।
बस ऑपरेटर संघ ने भी सरकार के इस सकारात्मक रुख का स्वागत करते हुए आंदोलन वापस लेने की घोषणा की।
आठ दिन बाद पटरी पर लौटी बस सेवाएं
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर से प्रदेशभर में निजी बस संचालक हड़ताल पर थे, जबकि बीकानेर के ऑपरेटरों ने 1 नवंबर से आंदोलन शुरू किया था। हड़ताल के कारण प्रदेशभर में सैकड़ों रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
- Advertisement -
सरकार से सहमति बनने के बाद अब सभी बसें आज सुबह से अपने नियमित रूटों पर रवाना हो गई हैं।
यात्रियों ने ली राहत की सांस
हड़ताल खत्म होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले एक सप्ताह से बस सेवाएं बंद होने के कारण छात्रों, कर्मचारियों और यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अब बसों के संचालन शुरू होने से परिवहन व्यवस्था फिर से सामान्य हो गई है।
