जयपुर के लोहामंडी कट हादसे में बड़ा खुलासा, आरोपी चालक कल्याण मीणा ने कबूला जुर्म
जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने आरोपी डंपर चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही हादसा है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
कल्याण मीणा ने कबूल किया कि हादसे के वक्त वह पूरी तरह शराब के नशे में था और उसे कुछ भी याद नहीं। उसने पुलिस को बताया कि “बस पैर एक्सीलेरेटर पर था और मैं डंपर चला रहा था।”
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही गिरफ्तारी
हादसे के बाद घायल चालक कल्याण मीणा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार शाम उसे छुट्टी दी गई, जिसके तुरंत बाद हरमाड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304A) का मामला दर्ज किया है।
दीपावली के बाद शराब के नशे में निकला डंपर लेकर
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी कल्याण मीणा विराट नगर के भामोद गांव का रहने वाला है। वह दीपावली मनाने गांव गया था और सोमवार सुबह जयपुर लौटते समय चंदवाजी में शराब पी। जयपुर पहुंचने के बाद उसने प्लांट पर दोबारा शराब पी और नशे की हालत में डंपर लेकर क्रेशर की ओर निकल गया।
- Advertisement -
पहले कार से भिड़ा, फिर गलत दिशा में भागा डंपर
पूछताछ में सामने आया कि सबसे पहले डंपर ने एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद दोनों चालकों के बीच कहासुनी हो गई। उसी दौरान आरोपी की एक अन्य डंपर चालक से भी झड़प हुई। घबराहट और नशे की हालत में कल्याण मीणा ने डंपर को गलत दिशा में तेज रफ्तार से दौड़ाना शुरू कर दिया और रास्ते में आने वाले वाहनों को कुचलता चला गया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो भीड़ ने आरोपी को पकड़ रखा था। उस समय भी वह बुरी तरह नशे में था और होश में नहीं आ पा रहा था।
डंपर मालिक की भूमिका पर भी सवाल
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि जब कल्याण मीणा नशे में था, तो उसे डंपर लेकर बाहर निकलने कैसे दिया गया। पुलिस ने डंपर मालिक और प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच जारी है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि डंपर की चाबी किसने दी और चालक को बिना जांच के गाड़ी चलाने की अनुमति कैसे मिली।
हादसे का फुटेज आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि डंपर लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक के बाद एक वाहनों को कुचलता हुआ आगे बढ़ रहा था। हादसे के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मौके पर ही मारे गए।
