बीकानेर में बड़ी हलचल, 7 नवंबर को संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सभा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई और प्रशासनिक गतिविधियां तेज
बीकानेर। बीकानेर संभाग में कई बड़ी घटनाएं चर्चा का केंद्र बनी रहीं। एक ओर जहां 7 नवंबर को होने वाली संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सभा की तैयारियों ने गति पकड़ी, वहीं दूसरी ओर जिले में पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाइयों की श्रृंखला ने सुर्खियां बटोरीं।
7 नवंबर को होगी गौशाला संचालकों की विशाल सभा
बीकानेर गौशाला संघ की बैठक मंगलवार को तुलसी सर्किल पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 7 नवंबर को मुरली मनोहर मैदान में आयोजित होने वाली यह संभाग स्तरीय विशाल सभा गौशालाओं के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन की दिशा तय करेगी।
संयोजक जगदीश सिंह राजपुरोहित ने कहा कि यह सभा “गौशालाओं को बचाने की लड़ाई का शंखनाद” होगी। बीकानेर संभाग के अलावा नागौर, डीडवाना-कुचामन क्षेत्र की लगभग 1500 गौशालाएं इसमें भाग लेंगी।
आयोजन समिति ने मुरली मनोहर मैदान का निरीक्षण कर टेंट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभा में प्रदेशभर के प्रमुख संतों, गोपालकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज, महामंडलेश्वर ज्ञान स्वरूपानंद महाराज, और कई धार्मिक हस्तियां भाग लेंगी।
संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने कहा कि यह विरोध सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि “गौशालाओं को अस्थिर करने वाली प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज” है।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का धरना स्थगित
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा 6 नवंबर से प्रस्तावित धरना वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया।
प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक प्रशासन शैलेन्द्र देवड़ा (आरएएस) से हुई वार्ता के बाद सरकार ने लंबित रिव्यू व नियमित डीपीसी शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया है। पिछले वर्ष 54 दिन चले आंदोलन के बाद भी कई प्रकरण लंबित हैं।
- Advertisement -
मूंगफली खरीद में फर्जी टोकन पर प्रशासन सख्त
जिले में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को लेकर जारी टोकन की फिजिकल वेरिफिकेशन प्रक्रिया असफल रहने के बाद अब जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है।
कलेक्टर नमृता वृष्णि ने निर्देश दिए हैं कि खरीद केंद्रों और सहकारी समितियों पर टोकन लिस्टें सार्वजनिक की जाएं। किसान स्वयं अपनी सूची की जांच कर सकेंगे और किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर तत्काल शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
फर्जी टोकनधारियों पर एफआईआर और संबंधित ई-मित्र संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके ही स्कूल के सीनियर छात्र द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला दर्ज हुआ है।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेल किया और जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और सीओ श्रीडूंगरगढ़ के निर्देशन में जांच शुरू की है।
बीकानेर पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियार तस्करी गिरोह
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नाल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोमराज, मोनाराम उर्फ मोहनराम, और रेवंतराम शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर राजस्थान में सप्लाई करते थे।
पूर्व में बस से चार पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए गए थे, जिसके तार इन्हीं तस्करों से जुड़े।
थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क के अन्य लिंक तलाशे जा रहे हैं।
ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या, आरोपी कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
जीआरपी बीकानेर ने गुजरात निवासी जवान जिगर कुमार चौधरी की हत्या के मामले में फड़ बाजार निवासी जुबेर मेमन को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन में चादर को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने जवान पर चाकू से वार कर दिया।
जवान के परिजनों ने बीकानेर पहुंचकर हत्यारे को कठोर सजा देने और अन्य संदिग्धों की जांच की मांग की है।
खेत व जमीन विवादों में दो मुकदमे दर्ज
नोखा थाना क्षेत्र में रामचंद्र पुत्र पुखाराम सुधार ने 10 लोगों पर खेत में जबरन घुसपैठ और फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है।
वहीं बज्जू थाना क्षेत्र में मनोहर दान पुत्र पाबूराम ने सात व्यक्तियों पर जमीन कब्जाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
मंदिर से 14 चांदी के छत्र चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के पीपेरा गांव में हनुमानजी मंदिर से चोरों ने रात के अंधेरे में 14 चांदी के छत्र चोरी कर लिए।
सुबह पुजारी के मंदिर पहुंचने पर घटना का पता चला। पुलिस ने मौके से मिले पैरों के निशान के आधार पर दो संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव में भारी रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
