श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें, चार घरों से नकदी और जेवरात पार
श्रीडूंगरगढ़। उपखंड क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा गांव में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को पता चला कि रात के अंधेरे में एक ही मोहल्ले में चार घरों में चोरी हो गई है। चोरों ने ताले तोड़कर गहने, नगदी और कपड़े तक चोरी कर लिए। लगातार हुई वारदातों से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
पीड़ितों में किसान सीताराम पुत्र तारूराम जाट, रजादेवी पत्नी बंशीलाल नायक, गुड्डीदेवी पत्नी हडमान नायक और जड़ावदेवी पत्नी आसुराम नायक शामिल हैं। चारों घरों में चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
अस्पताल से लौटे तो टूटी मिली अलमारी
किसान सीताराम जाट ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से बीमार था और श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती था। जब वह 2 नवंबर को घर लौटा तो उसने देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। संदूक और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। उसमें रखे 15 हजार रुपये नकद और करीब एक दर्जन नई साड़ियां चोरी हो चुकी थीं।
घर में सोते वक्त हुई चोरी
रजादेवी नायक के घर में चोरी उस समय हुई जब परिवार गहरी नींद में था। चोर घर में घुसकर सोने की रखड़ी, अंगूठी, चांदी के कड़े, पायल और बाजूबंद चोरी कर ले गए।
- Advertisement -
वहीं गुड्डीदेवी नायक के घर से चोरों ने सोने की रखड़ी, दो मंगलसूत्र, चांदी की तागड़ी, पायल, बाजूबंद, कड़े, सोने के लूंग और 50 हजार नकद पार कर लिए।
जड़ावदेवी नायक के घर से भी चोर सोने की रखड़ी, तीन जोड़ी चांदी की पायल और 10 हजार रुपये नकद ले उड़े।
पैरों के निशान से सुराग जुटा रही पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार, वारदात में तीन से चार चोर शामिल थे। उनके पैरों के निशान मौके पर मिले, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है।
सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मौकाय निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
बीछवाल थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने की गश्त बढ़ाने की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव में रात की गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिससे लोग अपने घरों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
