महिला क्रिकेट में सुनहरा अध्याय: भारत ने 52 साल बाद जीता वनडे विश्व कप
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर 2025 का दिन भारतीय खेल इतिहास में अमर हो गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया। यह जीत न केवल एक ट्रॉफी की कहानी है, बल्कि 52 वर्षों के लंबे संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की गाथा भी है।
1983 की याद दिलाती जीत
भारतीय महिला टीम की यह उपलब्धि 1983 में कपिल देव की पुरुष टीम की खिताबी जीत की याद दिलाती है। उस समय भी क्रिकेट जगत ने भारत को नई नजरों से देखा था, और अब हरमनप्रीत कौर की टीम ने वही इतिहास दोहराया है। देशभर में इस जीत के बाद उत्सव का माहौल है। प्रशंसकों ने टीम का खुले दिल से स्वागत किया, जबकि खिलाड़ियों के चेहरों पर लंबे इंतजार की खुशी साफ झलक रही थी।
उतार-चढ़ाव भरा रहा सफर
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, लेकिन बीच में टीम लड़खड़ा गई। ग्रुप चरण में तीन लगातार हारों के बाद ऐसा लगने लगा था कि भारत सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाएगा। हालांकि, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की दमदार पारियों ने टीम को वापसी का मौका दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में बारिश के कारण डीएलएस पद्धति से भारत को जीत मिली और टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
सेमीफाइनल में भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टीम ने देश को गर्व से भर दिया।
- Advertisement -
फाइनल मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शतकीय पारी (101 रन) खेली, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। पूरी टीम 246 रनों पर ढेर हो गई। शेफाली वर्मा को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया, जबकि दीप्ति शर्मा “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” बनीं।
जश्न के पल: हरमनप्रीत का भावुक आलिंगन
जैसे ही आखिरी विकेट गिरा, मैदान पर खुशी का तूफान उमड़ पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना को गले लगाकर अपने आंसू रोक नहीं पाईं। टीम ने मैदान का चक्कर लगाते हुए ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया। भारतीय डगआउट में खिलाड़ियों ने भांगड़ा किया और दर्शकों ने “भारत माता की जय” के नारों से पूरा स्टेडियम गूंजा दिया।
आईसीसी ने दी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि
आईसीसी ने इस बार महिला विश्व कप 2025 के लिए इनामी राशि का नया रिकॉर्ड बनाया। चैंपियन टीम भारत को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग ₹39.55 करोड़ मिले — यह किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी राशि है।
यह रकम 2023 पुरुष वनडे विश्व कप (₹33.31 करोड़) की विजेता टीम से भी अधिक है। उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को ₹19.77 करोड़ मिले, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को ₹9.89 करोड़ की राशि दी गई।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने क्या कहा
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा,
“यह जीत महिला क्रिकेट की दिशा में ऐतिहासिक क्षण है। इनामी राशि में चार गुना बढ़ोतरी हमारे इस संकल्प को दिखाती है कि महिला खिलाड़ियों को अब समान सम्मान और अवसर मिलने चाहिए। भारत की जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।”
संघर्ष से शिखर तक का सफर
भारतीय महिला टीम की यह कहानी केवल मैदान पर बने रिकॉर्ड की नहीं, बल्कि समर्पण और धैर्य की मिसाल है। डायना एडुल्जी से लेकर मिताली राज तक, अनेक पीढ़ियों ने जिस सपने को देखा था, हरमनप्रीत कौर की टीम ने उसे साकार कर दिखाया।
अब भारतीय महिला क्रिकेट केवल “टीम इंडिया” नहीं, बल्कि “वर्ल्ड चैंपियन इंडिया” बन चुकी है।
