राज्य स्तरीय परीक्षा शुल्क जमा की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
शुल्क जमा करने की नई तिथि
निदेशालय के आदेश के अनुसार, अब वंचित निजी स्कूल 5 नवंबर तक प्रति विद्यार्थी 30 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे। इससे पहले यह तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।
70 फीसदी स्कूल जमा कर चुके हैं शुल्क
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि निर्धारित तिथि तक केवल 70 प्रतिशत निजी स्कूलों ने ही परीक्षा शुल्क जमा कराया है। शेष 30 प्रतिशत स्कूल अब 5 नवंबर तक शुल्क जमा कर पाएंगे।
उद्देश्य और प्रशासनिक निर्देश
शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाने का उद्देश्य उन स्कूलों को राहत देना है जिन्होंने किसी कारणवश समय पर शुल्क जमा नहीं कर पाया। निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे निपटारा समय पर कराएं और परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
