बीकानेर में पीबीएम अस्पताल से लापता युवक का मामला
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से एक युवक के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से परिवारजन परेशान हैं और उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कालू क्षेत्र के खोड़ाला निवासी श्योकरणराम ने अपने बेटे महेंद्र नायक के लापता होने की रिपोर्ट सदर थाना, बीकानेर में दर्ज करवाई है।
जहर पीने के बाद भर्ती कराया गया था युवक
श्योकरणराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे महेंद्र ने 30 अक्टूबर को किसी कारणवश जहर पी लिया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ई वार्ड में भर्ती करवाया था। भर्ती के दौरान उसकी हालत सामान्य बताई जा रही थी।
लेकिन 30 अक्टूबर की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच, महेंद्र बिना किसी को बताए अस्पताल से बाहर निकल गया। जब परिजनों को सुबह इसका पता चला तो उन्होंने अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
- Advertisement -
परिवार ने की पुलिस से मदद की अपील
श्योकरणराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए अपने बेटे की सुरक्षित वापसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि महेंद्र मानसिक रूप से तनाव में था, इसलिए उसके शीघ्र पता लगाने के लिए पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए।
परिवार ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को महेंद्र नायक दिखाई दे तो तुरंत परिजनों या पुलिस को सूचित करें।
संपर्क सूत्र
महेंद्र नायक के परिजनों से नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
9660564809, 9116353844, 7742099735
जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि महेंद्र अस्पताल से किस दिशा में निकला। साथ ही, आस-पास के थानों को भी युवक की जानकारी भेजी गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश जारी है और जल्द ही युवक का पता लगाने की उम्मीद है।
