बीकानेर में पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ दबोचे गए
बीकानेर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती दिखाते हुए दो अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में मुक्ताप्रसाद और जेएनवीसी थाने की टीमों ने की। दोनों आरोपियों से देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
मुक्ताप्रसाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हथियार सहित पकड़ा
थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद पुलिस टीम ने नापासर निवासी रामस्वरूप को गिरफ्तार किया।
रामस्वरूप को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ पकड़ा। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।
जेएनवीसी पुलिस ने आकाश को पिस्टल और चार कारतूसों सहित दबोचा
दूसरी ओर, जेएनवीसी पुलिस ने आकाश नामक युवक को अवैध पिस्टल और चार कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी आकाश के खिलाफ पहले से दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हथियार कहां से आए और इन्हें किस उद्देश्य से लाया गया।
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी, और खुलासे की उम्मीद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में हथियार आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
संभावना है कि आरोपियों से पूछताछ में स्थानीय अपराध गिरोहों से जुड़े अहम सुराग मिलें।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि बीकानेर में अवैध हथियारों की तस्करी और उपयोग पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
