गोचर क्षेत्र में मिला पप्पुराम भाट का शव, रविवार से था लापता
बीकानेर: गोचर क्षेत्र में मिले शव की आखिरकार पहचान हो गई है। मृतक का नाम पप्पुराम भाट (निवासी भाटों का बास) बताया जा रहा है, जो बीते रविवार सुबह 11 बजे से लापता था। इस मामले में उसकी पत्नी गोदावरी देवी ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
गोचर क्षेत्र के कुंड में मिला शव
मंगलवार सुबह सरेह नथानियां गोचर क्षेत्र स्थित 13 मंजिला बिल्डिंग के पास बने कुंड में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पहचान करने पर यह शव पप्पुराम भाट का निकला, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही दर्ज हुई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध मौत मान रही है और सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
थाना प्रभारी के अनुसार, “मृतक की पत्नी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।”
परिवार में मातम का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल बेहद गमगीन रहा। परिजनों ने बताया कि पप्पुराम बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, हालांकि पुलिस इस बयान की भी जांच कर रही है।
 
             
             
        
 
         
         
         
         
         
         
         
        