31 अक्टूबर को बीकानेर के कई इलाकों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जानें कहां-कहां होगा असर
बीकानेर। विद्युत निगम द्वारा जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) और फीडर रख-रखाव कार्य, पेड़ों की कटाई-छंटाई एवं अन्य आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते शुक्रवार, 31 अक्टूबर को बीकानेर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
निगम ने बताया कि यह कार्य विद्युत सुरक्षा और आपूर्ति सुधार को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
पहला चरण – सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति निम्न क्षेत्रों में बंद रहेगी:
-
गंगा रेजीडेंसी
-
गंगा विहार
- Advertisement -
-
सूरज विहार
-
श्रीरामसर क्षेत्र
इन इलाकों में तीन घंटे तक रख-रखाव कार्य के चलते आपूर्ति बंद रहेगी।
दूसरा चरण – सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निम्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी:
सांखुडेरा, रिजर्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस. कॉलेज, पाजब गिरोह का मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढ़ी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक, हेड पोस्ट ऑफिस, शेखों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस ऑफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगूणा चौक, संस्कृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे, एफसीआई गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयों की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टों का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पीछे, एम.एस. छात्रावास, कसाइयों का मोहल्ला, विजया बैंक क्षेत्र।
विद्युत विभाग ने जारी की अपील
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान बिजली उपकरणों का उपयोग सीमित रखें और आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।
रख-रखाव कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यह कार्य बिजली नेटवर्क को अधिक सुरक्षित और स्थायी बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे आगामी दिनों में अनावश्यक बाधाएं न आएं।
