राजस्थान में कल सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम, शिक्षा विभाग ने दी तैयारी को अंतिम रूप
दौसा। राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को मेगा पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद को सशक्त करना और बच्चों की शिक्षा में अभिभावक सहभागिता बढ़ाना है।
राज्य सरकार की ओर से इस विशेष आयोजन के लिए प्रत्येक विद्यालय को 1200 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस दौरान विद्यार्थियों को ‘श्रीकृष्ण भोग’ के रूप में पौष्टिक और पारंपरिक भोजन परोसा जाएगा।
मेगा पीटीएम का उद्देश्य
इस बैठक के माध्यम से अभिभावक न केवल अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, कार्य पुस्तिकाएं और पोर्टफोलियो देख सकेंगे, बल्कि शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों की कमजोरियों और सुधार की संभावनाओं पर चर्चा भी कर सकेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय एकता, नैतिकता और पठन संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।
- Advertisement -
‘प्रखर राजस्थान 2.0’ से जुड़ा विशेष आयोजन
यह मेगा पीटीएम ‘प्रखर राजस्थान अभियान 2.0’ का हिस्सा है, जो 5 सितंबर से 5 दिसंबर तक चल रही 90 दिवसीय योजना के तहत आयोजित की जा रही है।
इस योजना का मकसद विद्यार्थियों में पठन कौशल विकसित करना और स्कूलों में सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
अतिरिक्त आयुक्त मिड-डे मील मयंक शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के मौके पर राज्यभर में एक साथ यह बैठक आयोजित होगी।
‘विविधता में एकता’ होगी इस वर्ष की थीम
इस वर्ष की पीटीएम की थीम ‘विविधता में एकता’ रखी गई है। इस थीम के अंतर्गत विद्यालयों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करना है।
अभिभावकों को भेजे गए निमंत्रण
शिक्षा विभाग की ओर से सभी अभिभावकों को स्कूलों में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, दौसा, अशोक शर्मा ने बताया —
“मेगा पीटीएम विद्यार्थियों की प्रगति जानने का बेहतरीन अवसर है। इस दिन अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति और प्रदर्शन को करीब से समझ पाएंगे। साथ ही, विद्यालयों में श्रीकृष्ण भोग का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।”
