अस्पताल परिसर में छिपकर हुआ अवैध खनन, एएनएम ने थाने में दर्ज कराया मामला
रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के करणीसर उपस्वास्थ्य केंद्र में जिप्सम माफियाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अस्पताल परिसर से ही जिप्सम का अवैध खनन कर लिया। यह घटना 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच की बताई जा रही है, जब अस्पताल परिसर में चुपचाप खनन कार्य किया गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
अस्पताल में कार्यरत एएनएम सुमित देवी ने इस पूरे मामले की शिकायत रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने उपस्वास्थ्य केंद्र के परिसर की मिट्टी में से जिप्सम निकालकर चोरी कर लिया।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
सप्ताह भर पहले तक अस्पताल परिसर की जमीन समतल थी, लेकिन बाद में वहां खुदाई के निशान दिखाई देने लगे। जब अस्पताल कर्मियों ने जांच की तो पाया कि परिसर की मिट्टी में गहराई तक खुदाई कर जिप्सम निकाल लिया गया है। इसके बाद एएनएम सुमित देवी ने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और पुलिस को दी।
पुलिस जांच शुरू, माफियाओं की तलाश जारी
पुलिस ने एएनएम की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि खनन कार्य रात के समय किया गया था, ताकि किसी को पता न चल सके।
- Advertisement -
थानाधिकारी रणजीतपुरा ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आसपास के गांवों में ट्रैक्टर और ट्रॉली चालकों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि माफियाओं तक पहुंचा जा सके।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
करणीसर गांव के ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह का अवैध खनन प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठाता है। लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
